राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री ओमप्रकाश जी निधन आज सुबह रविवार को प्रातः 6.20 बजे किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में हो गया। श्री ओमप्रकाश जी पिछले कुछ दिनों दे संक्रमण के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। उन्होंने अपना देहदान कर रखा था, इसलिए उनका पार्थिव शरीर शाम को 5 बजे मेडिकल कॉलेज को सौंपा जाएगा। श्री ओमप्रकाश जी का जन्म हरियाणा के पलवल जिले में 1927 ई. में हुआ। आपकी शिक्षा दीक्षा मथुरा में हुई। 1947 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बने। आप अतरौली (अलीगढ़) के तहसील प्रचारक रहे। तत्पश्चात 1957 से 67 तक बिजनौर के जिला प्रचारक रहे फिर बरेली के जिला प्रचारक होकर मुरादाबाद एवं कुमाऊं विभाग प्रचारक 1978 तक रहे। 1978 से पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रांत प्रचारक रहे। तब उत्तर प्रदेश में केवल दो ही प्रान्त थे। तदुपरांत उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक और फिर संयुक्त क्षेत्र प्रचारक रहे। आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सहसेवा प्रमुख भी रहे। आपने क्षेत्र प्रचारक रहते लखनऊ में विश्व संवाद केंद्र भवन, पीजीआई के निकट माधव सेवा आश्रम एवं मथुरा में पं. दीनदयाल धाम का निर्माण कराया।
–अतुलमोहन
100total visits,1visits today